बंगाल में मुसलमानों पर भाजपा मेहरबान, पंचायत चुनाव में उतार दिए 650 उम्मीदवार
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मुंह की खाने के बाद अब बीजेपी मुस्लिमों को लुभाने की तैयारी में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 650 अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे हैं.
अभ्यर्थियों में युवाओं और महिलाओं की संख्या काफी अधिक है. बंगाल के बीजेपी नेता उनसे खुश हैं. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष चार्ल्स नंदी ने कहा, ”अल्पसंख्यकों ने बीजेपी से मुंह नहीं मोड़ा है. यह हमारे लिए बड़ी उम्मीद है. 2024 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या और बढ़ेगी.”
उन्होंने साफ तौर पर दावा किया कि अल्पसंख्यकों के मन से बीजेपी का डर खत्म हो रहा है. वह साफ कहते हैं, ”अल्पसंख्यकों को लंबे समय तक गुमराह नहीं किया जा सकता.” बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मुर्शिदाबाद में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक उम्मीदवार हैं. बीरभूम भी पीछे नहीं है. भाजपा का लक्ष्य अल्पसंख्यकों का विकास है. वहीं, बीजेपी ने पंचायत चुनाव में 64 फीसदी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 2018 के पंचायत चुनाव में यह 46 फीसदी था. अब देखते हैं कि वोट का नतीजा क्या कहता है.