अडानी को बचाने के लिए राहुल गाँधी पर ड्रामा कर रही है भाजपा: कांग्रेस
दिल्ली:
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि बीजेपी इस मुद्दे को भटकाने के लिए और पीएम मोदी के मित्र अडानी को बचाने के लिए राहुल गांधी को लेकर ड्रामे करने में लगी हुई है। कांग्रेस ने अडानी को लेकर पीएम मोदी से बुधवार को 100वां सवाल पूछा। जयराम रमेश ने कहा, सरकार की नीति और नीयत अडानी को लेकर ठीक नहीं है। कांग्रेस ने पिछले एक महीने से लगातार अडानी मामले में जेपीसी की जांच को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी को निशाना साध रही है। कांग्रेस पार्टी ने कहा एक महीने में पार्टी ने अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी को लेकर 100 सवाल किए। पीएम को इसका जवाब देना चाहिए, पीएम ने इस मामले में चुप्पी क्यों साधी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने बुधवार को भी तीन सवाल किए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट समिति और जेपीसी में एक मौलिक अंतर ये है कि जो सवाल हम (विपक्ष) कर रहे हैं। ये केवल जेपीसी की जांच में ही साबित हो सकता है। जेपीसी में सत्तापक्ष बहुमत में रहता है और अध्यक्ष भी उनका रहता है बावजूद विपक्षी दल को एक मौका मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की समिति, सरकार को क्लीन चिट समिति साबित होगी। ये सरकार से उचित सवाल नहीं करेगी। सरकार की नीति और नीयत अडानी को लेकर ठीक नहीं है इसलिए सवाल का जवाब नहीं देना चाहते। हम ये सवाल उद्योपति गौतम अडानी से नहीं पूछ रहे हैं। हम देश के प्रधानमंत्री से ये सवाल पूछ रहे हैं, जिन्हें सदन में उनका जवाब देना चाहिए।
जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी सरकार बहाना ढूंढ रही है कि किसी तरह विपक्ष जेपीसी मांग वापस ले ले। उन्होंने कहा कि, पिछले तीन-चार दिनों से कहा जा रहा है कि अगर विपक्ष जेपीसी की मांग वापस ले… तो फिर बीजेपी राहुल गांधी जी से माफी की मांग वापस ले लेगी। यह हमें नामंजूर है। इन दोनों बातों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। हम सौदा करने के लिए तैयार नहीं हैं।