पटना:
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि सौ गीदड़ मिलकर भी शेर का सामना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की अंदरूनी कलह साफ उजागर हो गई है.

जब पटना में बैठक हुई तो केसीआर अनुपस्थित थे. केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं रहे. पटना की बैठक का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे थे, लेकिन बेंगलुरु की बैठक की घोषणा शरद पवार ने की.

बेंगलुरु बैठक में शरद पवार रहेंगे नदारद. बचौल ने कहा कि अब बेंगलुरु बैठक का नेतृत्व सोनिया गांधी करेंगी. नीतीश कुमार अब पल्ला झाड़ चुके हैं.

2024 में वंशवादी पार्टी कुछ नहीं कर पाएगी. ठगबंधन बनने जा रहा है. विपक्षी दलों की ख़ुशी इस बात से है कि दो दर्जन दल एकजुट हो रहे हैं.

इस सवाल पर बचौल ने कहा कि परिवार बढ़ेगा तो क्या होगा? असली लड़ाई शीट शेयरिंग पर होगी. इसमें राजद भी है. कई ऐसी पार्टियां हैं जिनके पास एक भी सांसद नहीं है. नीतीश कुमार किसे कितनी सीटें देंगे, यह देखना होगा.

ये सभी मिलकर ख्याली पुलाव खाने में लगे हुए हैं. इसका कोई फल नहीं होगा. 2019 में लालू प्रसाद को कितनी सीटें मिलीं?