भाजपा ने संकल्प पत्र में वादा करने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ किया छल: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
कांग्रेस के 5 सवाल जवाब दें योगी आदित्यनाथ सरकार, सवालों का तीसरा दिन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा द्वारा 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने लोककल्याण संकल्प पत्र में किया गया एक भी वादा पूरा न करने का योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला कर कहा कि भाजपा ने कहा था कि सरकार बनने पर संकल्प पत्र सरकारी दस्तावेज होगा और सभी संकल्प पूरे किए जाएंगे, किन्तु जितने वादे किये थे, उनको पूरा करने में उसने कभी दिलचस्पी नही दिखायी, उसने जनता को भ्रमित कर उसके साथ सीधी धोखाधड़ी की है। भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जवाबदेही से लगातार बचने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सरकार और भाजपा जवाबदेही से बच नही सकते है क्योंकि यह जनता से जुड़े सीधे मुद्दे है मेरा बीजेपी से सवाल है कि क्या यह संकल्प पत्र सिर्फ जनता को लुभाकर उसकी वोट लूटने की साजिश का हिस्सा मात्र था।
कांग्रेस द्वारा भाजपा की योगी सरकार से 5 सवाल जनता की तरफ से प्रतिदिन करने की श्रृंखला के अंतर्गत आज तीसरे दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नही है। भाजपा के लोक संकल्प पत्र में किये गए उसके वादों की याद दिलाते हुए पूछा कि योगी जी बताये की उनके संकल्पों का क्या हुआ? क्योंकि उत्तर प्रदेश जानना चाहता है।
कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार से पूछे गए 05 सवाल
- शिक्षको, शिक्षामित्रों के साथ किये वादों का क्या हुआ
संकल्प पत्र में शिक्षको के लिये सामान्य भविष्य निधि पेंशन योजना का वादा था, क्या हुआ -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में वित्तविहीन शिक्षको की सेवा नियमावली बनाने का वादा था -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र से अलग हटकर वित्तविहीन शिक्षको का न्यूनतम मानदेय बंद करने का आधार क्या था -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में शिक्षको की समस्याओं के समाधान का वादा था क्या हुआ -जवाब दे सरकार
कोरोनाकाल में पंचायत चुनाव कराते हुए जिन शिक्षकों का निधन हुआ उनकों मुआवजा अब तक क्यों नहीं दिया -जवाब दे सरकार - संकल्प पत्र में किसानों के साथ किये वादों का क्या हुआ
संकल्प पत्र में लघु सीमांत किसानों का कर्ज माफ करने का वादा था, क्या हुआ-जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में किसानों को ब्याज मुक्त फसली कर्ज देने का वादा था,क्या हुआ-जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में 14 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान करने अथवा देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान करने का वादा था, क्या हुआ -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में लघु, सीमांत किसानों को राहत देने का वादा था फिर सिंचाई के लिये नलकूप योजना की सब्सिडी बंद करने का आधार क्या था -जवाब दो सरकार
संकल्प पत्र में गन्ना का समर्थन मूल्य बढाने का वादा था, क्या हुआ-जवाब दे सरकार - संकल्प पत्र में छात्र/छात्राओं के साथ किया वादा नही निभाया
संकल्प पत्र में 500 करोड़ रुपये से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रवर्त्ति कोष की स्थापना का वादा था,क्या हुआ -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में कन्याओं को स्नातक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा के लिये अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना का वादा था क्या हुआ-जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में स्कूली बच्चों के मध्यान्ह भोजन, स्कूली ड्रेस, जूता मोजा उपलब्ध कराने की व्यवस्था में धन की कटौती क्यों कि गयी -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में प्राथमिक विद्यालयों के आधुनिकीकरण का वादा था, क्या हुआ -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में निजी विद्यालयों की फीस एक समान करने का वादा था, क्या हुआ-जवाब दे सरकार
4. संकल्प पत्र में मेगा फूड पार्क, फूड पार्क बनाने व फूड प्रोसेसिंग, दुग्ध आधारित उद्योगों का वादा था
संकल्प पत्र में मेगा फूड पार्क सहित फूड पार्क स्थापित करने का वादा था, क्या हुआ-जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में फूड प्रोसेसिंग आधारित उद्योगों को स्थापित करने का वादा था, क्या हुआ-जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में प्रत्येक ब्लॉक में एक कोल्ड स्टोर बनाने का वादा था, क्या हुआ-जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में दुग्ध क्रांति व दुग्ध आधारित उद्योगों का वादा था, क्या हुआ – जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में फल पट्टियों को विकसित करने का वादा था, क्या हुआ – जवाब दे सरकार
5. संकल्प पत्र के विभिन्न वादे जिससे मुकर रही सरकार
संकल्प पत्र में नदियों, बंधो की डि सिल्टिंग का वादा था, क्या हुआ -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में नए बांध बनाने का वादा था, क्या हुआ -जवाब दो सरकार
संकल्प पत्र में भ्रष्टाचार रहित पारदर्शी ई टेंडरिंग का वादा था, फिर सीबीआई जांच में फंसी फर्मो व देश के दूसरे राज्यो में ब्लैक लिस्टेड फर्मो को काम क्यों दिया गया -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था का वादा था, फिर जो भर्तियां हुई वह भ्रष्टाचार की भेंट कैसे चढ़ गयी -जवाब दे सरकार
संकल्प पत्र में लघु, कुटीर उद्योगों को सशक्त बनाने का वादा था, क्या हुआ -जवाब दे सरकार