सच से डरती है भाजपा, पीएम मोदी ने मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया: राहुल गाँधी
टीम इंस्टेंटखबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा और फिर मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हमेशा की तरह कांग्रेस को कोसा. उनके इस कोसने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा है कि हम सच बोलते हैं इसलिए बीजेपी कांग्रेस से डरती है.
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में भाषण देते वक्त मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया. हमें चीन और पाकिस्तान का मुद्दा गंभीरता से लेना होगा. मेरे परदादा ने देश की सेवा की, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं.
उन्होंने कहा, ”मैंने सदन 3 बातें कहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री ने किसी भी बात पर जवाब नहीं दिया. मैंने पहले कोविड को लेकर भी कहा था कि कोविड से खतरा है और किसी ने मेरी बात नहीं मानी. मैंने सदन में बोला है कि पाकिस्तान और चीन से खतरा है और इसको गंभीरता से लेना चाहिए.”
इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बार-बार ‘झूठ’ बोल रहे हैं और अपनी ‘नाकामी’ छिपाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम ले रहे हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस के होने के कारण आज देश का संविधान है और कभी दो सांसदों वाली पार्टी रही भाजपा सत्ता तक पहुंच गई.