BioNTech-Pfizer की वैक्सीन किशोरों पर सौ प्रतिशत प्रभावी!
बर्लिन: BioNTech-Pfizer ने उसकी कोविड-19 वैक्सीन 12 से 15 साल तक के बच्चों पर 100 फीसदी प्रभावी होने का दावा किया है. कंपनी अगले स्कूल सेशन से पहले बच्चों के लिए टीकाकरण की मंजूरी की इजाजत मिलने की उम्मीद लगाए हुए है. कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि फेज-3 का ट्रायल अमेरिका में 2,260 किशोरों पर किया गया था और यह 100 फीसदी प्रभावी साबित हुआ और और इसने मजबूत एंटीबॉडी रिस्पांस दिखाया।
Pfizer के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बाउर्ला ने कहा, ‘हम यह डेटा आने वाले कुछ सप्ताह में अमेरिकी नियामक एफडीए के समक्ष पेश करने की योजना बना रहे हैं. हम अगले स्कूल इयर से पहले से इस आयु वर्ग के लिए टीकाकारण शुरू करने की उम्मीद लगाए हुए हैं. ‘ उधर जर्मन कंपनी BioNTech के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि किशोरों के लिए अत्यधिक सुरक्षित (वैक्सीन) बताने वाले यह परिणाम बेहद उत्साहजनक हैं.
BioNTech-Pfizer वैक्सीन Noval mRNA तकनीक पर आधारित है और पिछले साल के अंत में पश्चिमी देशों में अनुमोदित होने वाला पहला COVID-19 टीका था।
संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों ने 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए इसके उपयोग को मंजूरी दे दी है।