कई माह बाद सामने आये अरबपति जैकमा, लोगों को दिया सन्देश
बीजिंग: चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और फिनटेक कंपनी एंट के संस्थापक Jack Ma के बारे में करीब तीन महीने बाद लोगों को जानकारी हुई है. कुछ समय पहले बिलेनियर्स जैक मा की चीन के सरकार से तनातनी शुरू होने के बाद से उनके बारे में किसी को जानकारी नहीं मिल रही थी. अब उनका एक वीडियो सामने आया है. एक स्थानीय ब्लॉग पर सबसे पहले उनके सामने आने की जानकारी मिली.
जैक मा ने बुधवार को एक ऑनलाइन कांफ्रेंस में शिक्षकों के साथ बातचीत किया. यह एक सालाना समारोह है जिसके जरिए जैक मा ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों की उपलब्धियों को एक मंच उपलब्ध कराते हैं. पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना के बाद से उनके सामने दिक्कतें आनी शुरू हो गई थी.
अपने 50 सेकंड वीडियो में जैक मा ने कैमरे के सामने आकर बोला है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कहां से बोल रहे थे. वीडियो में मा ने ‘जैक मा रूरल टीचर्स अवार्ड’ से सम्मानित ग्रामीण शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी (कोरोना) के चलते सान्या में मिलना संभव नहीं है. चीन के समुद्री तट से सटे शहर सान्या में जैक मा फाउंडेशन एक समारोह के दौरान इस अवार्ड से शिक्षकों को सम्मानित करती है. उन्होंने कहा कि महामारी के खत्म होने के बाद सान्या के लिए सभी लोगों की यात्रा का इंतजाम करने के लिए समय निकाला जाएगा और सभी लोग फिर से मिलेंगे.