बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर
बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग
बहराइच,जिले के हुजूरपुर क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दोस्तों को कंबाइन मशीन घसीटते हुए एक किलोमीटर लेकर चली गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के लखावपुर बहरईचा गांव निवासी पंकज कुमार मौर्य के रिश्तेदारी में मंगलवार रात को विवाह कार्यक्रम आयोजित था। जिस पर पंकज अपने मित्र गांव निवासी राम रूप मौर्य के साथ बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रात आठ बजे निकला।
सड़क पर आते ही बाइक सवार मित्र कंबाइन मशीन की चपेट में आ गए। कंबाइन मशीन बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर भग्गड़वा बाजार पहुंच गई। हादसा देख आसपास के लोगों ने कंबाइन मशीन का पीछा किया। सभी ने भग्गड़वा बाजार में घेरकर कंबाइन मशीन को रोकवा लिया। लेकिन तब तक हादसे में पंकज की मौत हो गई। जबकि पंकज का मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मृतक पंकज के बड़े भाई विष्णु मौर्य ने बताया कि एक किलोमीटर तक भाई को कंबाइन मशीन घसीटते हुए ले गया। जिसमें मौत हो गई। थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि हादसे का केस दर्ज किया जा रहा है। मशीन को कब्जे में ले लिया गया है।
दूसरे का पूरा शरीर हुआ खराब
कंबाइन मशीन के एक किलोमीटर तक घसीटने के चलते राम रूप का शरीर पूरी तरह से खराब हो गया। उसके पेट और शरीर में घसीटने के निशान बन गए हैं। उसकी हालत काफी गंभीर है।