प्रभार संभालने के तत्काल बाद बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का इस्तीफ़ा
पटनाः बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने आज इस्तीफा दे दिया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बिहार के शिक्षा मंत्री मेवा लाल चौधरी ने मंत्री बनने के केवल तीन दिन बाद ही इस्तीफा दिया। राज्यपाल फागू चौहान ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इस बीच अशोक चौधरी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
भरष्टचार के आरोप
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के मद्देनजर मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दिया है। तेजस्वी ने शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी पर सरकार की घेराबंदी एक बाऱ फिर तेजकर दी थी।
राजद ने नितीश को घेरा
मुख्य विपक्षी दल राजद सहित विभिन्न दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी। गौरतलब है कि नवनिर्वाचित जदयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी ने राज्य की तारापुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। उन्हें पहली बार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। राजनीति में प्रवेश से पहले मेवालाल भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे।
प्रभार संभालने के बाद तत्काल इस्तीफ़ा
बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपराह्न एक बजे प्रभार संभालने के तत्काल बाद अपना इस्तीफा भेज दिया। चौधरी मुख्यमंत्री कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के सदस्य हैं। वह बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर में शिक्षकों और तकनीशियनों की नियुक्ति में कथित अनियमितता के पांच वर्ष पुराने एक मामले में आरोपी हैं। वह इस विश्वविद्यालय के कुलपति रहे हैं। चौधरी हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तारापुर सीट से निर्वाचित हुए हैं।