बिहार चुनाव: जदयू से सीटों पर समझौता, भाजपा को मिली एक सीट कम
नई दिल्ली: पटना में शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच लगभग चार घंटे के विचार-विमर्श के बाद सीट-बंटवारे पर समझौता हो गया है।
LJP भाजपा के खाते में, जीतन मांझी JDU की ज़िम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू में 50-50 पर बात बनी है। कहा जा रहा है कि 243 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए नीतीश कुमार की पार्टी 122 सीटों पर जबकि बीजेपी 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। जेडीयू अपने खाते से जीतनराम मांझी की हम को सीटें देगी, जबकि बीजेपी अपने कोटे से लोजपा को टिकट देगी।
LJP पर बरक़रार है सस्पेंस
बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक आज होनी है। माना जा रहा है कि उसके बाद सीट बंटवारे का एलान कर दिया जाएगा। हालांकि, चिराग पासवान एनडीए में रहते हैं या नहीं, इस पर भी आखिरी फैसला होना बाकी है. उधर, विपक्षी महागठबंधन ने एक दिन पहले ही सीट बंटवारे का एलान कर दिया है।