बिहार चुनाव: नितीश की रैली में लगे “लालू ज़िंदाबाद” के नारे, भड़क गए मुख्यमंत्री जी
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुँचता जा रहा है| बुधवार को नितीश कुमार आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय का प्रचार करने के लिए परसा विधानसभा सीट पहुंचे| जैसे ही उन्होंने बोलना शरू किया वह कुछ लोगों ने लालू जिंदाबाद के नारे लगाने लगने लगे जिसपर नितीश कुमार भड़क गए और नारा लगाने वालों से कहा कि, “हमें पता है किसके इशारे पर यह हुआ, उसका हाल बुरा होने वाला है.”
लालू के समधी का चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे
दरअसल बेटी ऐश्वर्या और तेजप्रताप के बीच शुरू विवाद के बाद लालू और चन्द्रिका राय परिवार के बीच तल्खी बेहद बढ़ गई| एश्वर्या ने अपने ससुराल वालों पर घरेलु हिंसा का आरोप लगाया है| वहीं दोनों के तलाक का मामला अभी अदालत में है| पिछले दिनों चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए थे| 2015 के चुनाव में वह राजद की टिकट पर विधायक बने थे|
बोले-राजद का बुरा हाल होने वाला है
मुख्यमंत्री ने नारे लगाने वाले लोगों को शांत करते हुए कहा, “आप जिस पार्टी से आए हैं, उसका हाल बुरा होने वाला है| इसके बाद नीतीश बोले कि नारे लगाने वालों को सभा से बाहर निकाल दिया जाए| इतना कहते ही जदयू कार्यकर्ताओं ने भी लालू मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए | मामला गरमाया तो नीतीश बोले , “वोट नहीं देना है तो मत दीजिए, लेकिन उपद्रव मत कीजिये.”