बिहार चुनाव: छिटपुट हिंसा, पहले चरण में 52.24 प्रतिशत मतदान
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा में छिटपुट हिंसा के बीच 52.24 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ.
शाम पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत वोट डाले गए. मैं बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इन परिस्थितियों में आकर वोट दिया. बिहार प्रशासन को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कोविड को देखते हुए इतना विस्तृत इंतजाम किया.
मतदाताओं में था उत्साह
कोरोना महामारी के दौरान बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में भी मतदाताओं में गजब उत्साह देखने को मिला. मतदान केन्द्रों पर मतदाता कतार में लगाकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखने लगी थीं.
वोटर्स ने किया सामजिक दूरी का पालन
मतदाता मास्क और ग्लब्स के साथ सामजिक दूरी का पालन करते नजर आये. वहीं मतदान केन्द्रों में प्रवेश के पहले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी. हालांकि कुछ बूथों पर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन भी होता नजर आया. एक ओर कई सीटों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए तो वहीं तीन अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत हो गई.