बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने विपक्षियों को बताया भारतमाता विरोधी
सहरसाः बिहार के सहरसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य ने पिछले 15 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में असुरक्षा और अराजकता के अंधेरे को पीछे छोड़ दिया है।
भारत माता की जय और ‘जय श्री राम’ की चर्चा
पीएम मोदी ने कहा कि ‘जंगल राज’ के समर्थक नहीं चाहते आप, ‘भारत माता की जय’ या ‘जय श्री राम’ बोलें। नीतीश कुमार के शासन में अब सड़कें और बाजार देर रात भी लोगों से भरे होते हैं। आज सहरसा की इस भूमि से मैं देशभर के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि धनतेरस आने वाला है, दिवाली आने वाली है, फिर छठी मैया की पूजा भी है। जितना संभव हो पाए लोकल चीजें ही खरीदीए। जब आप लोकल चीजें और दीए खरीदेंगे तो दिवाली आपके घर में ही नहीं बल्कि उस गरीब के घर में भी दिवाली होगी।
भारत माता के विरोधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वालों के साथियों को भारत माता से दिक्कत है। कभी एक टोली कहती है कि भारत माता की जय के नारे मत लगाओ, कभी दूसरी टोली को भारत माता की जय से सिरदर्द होने लगता है। ये भारत माता के विरोधी अब एकजुट होकर बिहार के लोगों से वोट मांग रहे हैं।