बिहार चुनाव: नितीश ने रोज़गार के लिए सभी को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने का किया एलान
पटनाः बिहार के वाल्मीकि नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बडा एलान करते हुए कहा है कि अब सभी को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जायेगी ताकि नई और उन्नत तकनीक से रोजगार सृजन हो सके.
लालू परिवार पर निशाना
उन्होंने एक बार फिर से लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव का समय हैं कुछ लोग कुभ बोलते रहते हैं. लेकिन आपलोगों उनके बहकावे में मत आइयेगा. चम्पारण के ऐतिहासिक धरती को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा की उन्होंने अपने कार्यकाल की सारी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत इसी पावन धरती से की है. उन्होंने कहा कि हम तो सब काम चंपारण से ही शुरू करते हैं, चंपारण को मूल स्थान मानते हैं.
10 लाख रुपए की सहायता राशि
रोजगार पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो 10 लाख रुपए की सहायता राशि (5 लाख का अनुदान और 5 लाख का ऋण बिना किसी बयाज के) नए रोजगार के लिए हम लोग अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़े वर्ग को देते थे. उसे अब सभी वर्ग के लोगों को दिया जायेगा ताकि नयी और उन्नत तकनीक से रोजगार सृजन हो सके.