बिहार चुनाव: नितीश कुमार पर फेंके गए पत्थर तो बोले कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के जारी मतदान के बीच तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार हेतु मधुबनी के हरलाखी पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तभी रैली की भीड़ से किसी ने उन पर पत्थर चला दिया, जिसे देखने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फेंकते रहो, इसका कुछ असर नहीं पड़ता है.
नितीश ने कहा, और फेंको
इस दौरान तुरंत सुरक्षाकर्मी आए और मुख्यमंत्री को कवर किए लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि छोड़ दिजिए. इनलोगों पर ध्यान मत दीजिए. फेंकने वाले से मुख्यमंत्री ने कहा कि और फेंको. प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश की जनसभा में पत्थरबाजी की गई.
बेरोज़गारी पर बोल रहे थे नितीश
उसी दौरान उनके ऊपर कुछ और चीजें फेंकी जाने लगी, जिसके बाद नीतीश कुमार को सुरक्षा कर्मियों ने आगे से घेर लिया. लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि जितना फेंकना है फेंकते रहो, इससे कोई असर नही पड़ने वाला. इस दौरान वह बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर बोल रहे थे.