बिहार विधानसभा चुनाव: 55 सीटों पर कांटे की टक्कर, एक हज़ार से कम वोटों का अंतर
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना के अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार 243 सीटों में से राजग 126 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 107 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
दोपहर 1 बजे तक करीब 100 सीटों वोट मार्जिन 2000 वोटों से कम है। वहीं 55 सीट पर वोट का अंतर 1000 से कम और 30 सीट पर 500 वोट का अंतर हैं। यानी पलड़ा कभी भी पलट सकता है। जाहिर है कि ये सीटें कभी भी रुझान बदल सकती हैं.
भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के रुझानों में भाजपा 72 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 46 सीट और वीआईपी पार्टी 7 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। महागठबंधन से राजद 62 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर, भाकपा-माले 13 सीट, भाकपा 3 और माकपा 2 सीटों पर आगे चल रही है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है। आयोग के अनुसार बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम तीन सीट पर आगे चल रही है।
निर्दलीय 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जदयू के राजकुमार राय से 3,183 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव राघोपुर से अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 2,333 मतों से आगे बने हुए हैं।