बिहार: पहले चार घंटे में 19.26 प्रतिशत मतदान
पटना: बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में पहले चार घंटे यानी ग्यारह बजे तक 19.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 26.09 प्रतिशत
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे से 94 विधानसभा क्षेत्र के 41326 मतदान केंद्रों पर जारी मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.26 प्रतिशत वोट पड़े हैं । पहले चार घंटे में मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 26.09 प्रतिशत जबकि दरभंगा जिले में सबसे कम 15.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।
पश्चिम चंपारण जिले में 21.99 प्रतिशत
इस दौरान पश्चिम चंपारण जिले में 21.99 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 15.76, शिवहर में 19.25, सीतामढ़ी में 20.22, मधुबनी में 18.13, दरभंगा में 15.65, मुजफ्फरपुर में 26.09, गोपालगंज में 24.12, सीवान में 15.96, सारण में 16.69, वैशाली में 20.33, समस्तीपुर में 21.76, बेगूसराय में 19.01, खगड़िया में 19.57, भागलपुर में 20.08, नालंदा में 20.20 और पटना जिले में 18.16 प्रतिशत मतदातओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदाताओं की लम्बी कतारें
कोरोना काल में देश के पहले चुनाव में बिहार के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के करनपुरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपने परिवार के साथ वैशाली जिले के अपने गांव जवाज़ जंदाहा के मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर मतदान किया।