Redmi 9A को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जून में इस फोन का ग्लोबल लॉन्च किया गया था. यह रेडमी 9 सीरीज में नया फोन है जिसमें रेडमी 9 और रेडमी 9 Prime शामिल हैं. रेडमी 9A एंट्री लेवल कीमत के साथ आता है और इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एक बड़ी बैटरी मौजूद है. इसमें सिंगल रियर कैमरा और एक सेल्फी सेंसर है. फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

रेडमी 9A की भारतीय बाजार में कीमत 6,799 रुपये इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके 3GB रैम और 32GB वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन की सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे Mi.com, अमेजन, Mi होम पर शुरू होगी. इसे जल्द ही ऑफलाइन रिटेल पार्टनर के जरिए भी बेचा जाएगा.

रेडमी 9A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है.

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 12 मौजूद है. इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस LCD डॉट ड्रॉप डिस्प्ले 720×1,600 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G25 SoC प्रोसेसर के साथ 3GB तक की रैम मौजूद है.

रेडमी 9A में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. Xiaomi का कहना है कि यह एनहांस्ड लाइफस्पैन बैटरी (ELB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, 3.5mm का ऑडियो जैक और माइक्रो एसबी पोर्ट मौजूद है. फोन AI फेस अनलॉक और P2i कोटिंग है जो फोन को स्पलैश रसिस्टेंट बनाता है. फोन 164.9×77.07x9mm और 194 ग्राम वजन के साथ आता है.