बारिश के नियमों में बड़ा बदलाव, साउथैम्पटन टेस्ट से होंगे लागू
नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मैच खराब मौसम और बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया था। इस मैच के बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने आईसीसी से मांग की थी कि अगर मौसम खराब होने की वजह से खेल नहीं होता है तो अगले दिन मुकाबला जल्दी शुरू होना चाहिए और मैच का समय बढ़ाया जाना चाहिए।
इसके बाद आईसीसी ने दोनों टीमों की गुहार सुनते हुए खराब मौसम से जुड़े नियम को बदलने पर मुहर लगा दी है। अब दोनों टीमों के बीच साउथैम्पटन में खेले गये आखिरी मैच में यह नियम लागू होंगे।
आईसीसी की ओऱ से लागू किये गये इस नए नियम के अनुसार अगर मैच के दौरान किसी दिन बारिश हुई या खराब मौसम के चलते खेल रोकना पड़ेगा तो अगले दिन मैच को आधे घंटे जल्दी शुरू करना होगा। उल्लेखनीय है कि पीसीबी और ईसीबी दोनों ने ही आपसी रजामंदी के बाद आईसीसी से इस मुद्दे पर बात की और इसे अब इस नियम को तीसरे टेस्ट से लागू किया जाएगा। खराब मौसम और खराब रोशनी के चलते टेस्ट क्रिकेट में अक्सर प्रभावित होता है और आईसीसी के इस नियम के नियम चलते इस खेल में बड़ा बदलाव होने वाला है।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी की ओर से होने वाले इस बदलाव से टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने वाला है, ऐसे में अगर खेल को अगले दिन जल्दी शुरू किया जाता है तो इससे टेस्ट क्रिकेट को ही फायदा होगा।
ईसीबी ने गुरुवार को इस नियम का ऐलान करते हुए कहा कि इंग्लैंड की आगामी सीरीज में भी इसी नियम का पालन किया जाएगा। ईसीबी ने कहा कि उसने आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड और ब्रॉडकास्टिंग साझेदारों से बातचीत के बाद ये फैसला लिया है।
इससे पहले इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरहुड ने भी खराब मौसम से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये इंग्लैंड में टेस्ट मैच जल्दी शुरू करने चाहिये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले टेस्ट में अगर समय में बदलाव होता है तो उनकी टीम को कोई ऐतराज नहीं होगा।
सिल्वरहुड ने कहा, ‘ मैच 10.30 बजे शुरू करने में क्या हर्ज है। हमें नुकसान की भरपाई करनी होगी। यह मसला तो बार बार आयेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हल्के रंग की लाल गेंद और दूधिया रोशनी भी इसका उपाय हो सकते हैं।’
बता दें इंग्लैंड और पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में पांच दिन के अंदर महज 134 .3 ओवर ही खेल सके। बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल कई बार बाधित हुआ। इंग्लैंड में इस समय सारे मैच सुबह 11 बजे शुरू होते हैं।