चमोली:
चमोली जिले के चमोली कस्बे में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पास करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई. चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने बताया कि हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं. हादसा ट्रांसफार्मर फटने के बाद फैले करंट के कारण हुआ।

इस बारे में जानकारी देते हुए चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एएनआई को बताया कि मरने वालों में पीपलकोटी के चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा, ”चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का बेहद दुखद समाचार मिला. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गये हैं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.