रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर की छत धंसी, बावड़ी में गिरे लोग, 13 की मौत
इंदौर:
मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया. छत धंसने से 30 से ज्यादा लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए हैं. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू टीम ने अब तक दो बच्चों सहित 17 श्रद्धालुओं को बचा लिया है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. कम से कम 12 एंबुलेंस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है. इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.
कमिश्नर इंदौर पुलिस मकरंद देउसकर ने बताया, ‘अब तक 4 लाशें बाहर निकाली गई हैं. मरने वालों में 2 महिलाएं शामिल हैं. मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह अभी नहीं बताया जा सकता कि अंदर कितने लोग फंसे हो सकते हैं. अभी तक 17 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.’
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हादसा हुआ. कन्या पूजन का कार्यक्रम था, इसलिए मंदिर में भीड़ ज्यादा थी. 30 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे. तभी ज्यादा वजन होने की वजह से उसकी छत टूट गई. लोग 40 फीट नीचे गिर गए. यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है. मंदिर परिसर में निर्माण और खुदाई का काम चल रहा है. मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के चलते भी कुएं की दीवार धंसकने से फर्श गिरने की आशंका जताई जा रही है.