बिधूड़ी विवाद ध्यान भटकाने की एक साज़िश: राहुल
नई दिल्ली:
राजधानी में आयोजित एक मीडिया कार्यक्रम में राहुल गांधी ने रमेश बिधूड़ी विवाद को साजिश और ध्यान भटकाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि बिधूड़ी बीजेपी सांसद हैं इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
हाल ही में संसद के विशेष सत्र के आखिरी दिन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के प्रति आपत्तिजनक शब्द कहे थे और उन्हें धमकी देने की भी कोशिश की थी.
बीजेपी को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि वे भारत के किसी भी बिजनेसमैन से जाकर पूछें कि अगर वे किसी विपक्षी पार्टी की मदद करते हैं तो उनका क्या होता है. अगर वे किसी तरह आर्थिक मदद कर भी दें तो सोचिए उनका क्या होगा? इसके चलते विपक्ष को आर्थिक संकट और मीडिया हमलों का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी विपक्ष अपना काम अच्छे से कर रहा है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ”हम किसी राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि हम भारत सरकार से लड़ रहे हैं और हम उस विचार को बचाने के लिए लड़ रहे हैं जिसकी वजह से हमारे बीच ‘इंडिया’ नाम उभरा है. ये कुछ ऐसी ही बातें हैं ये ऐसे कारण हैं जिनके आधार पर हमने अपने गठबंधन का नाम भारत रखा है।”