पोलैंड में बोले बाइडेन, यूक्रेन युद्ध लम्बा चलेगा
टीम इंस्टेंटखबर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड की राजधानी वारसॉ से दुनिया को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत पोलैंड में जन्मे पोप जॉन पॉल द्वितीय के 1979 में सोवियत संघ को दिए संदेश के साथ की. उन्होंने कहा, ‘डरिए मत.’
बाइडेन ने कहा, ‘हम स्वतंत्रता की महान लड़ाई लड़ रहे हैं. ये लड़ाई लोकतंत्र और निरंकुशता के बीच, स्वतंत्रता और दमन के बीच की है. इस लड़ाई में हमें स्पष्ट नजरिया रखने की जरूरत है. यह लड़ाई दिन या महीनों में भी नहीं जीती जाएगी. आगे की लंबी लड़ाई के लिए हमें खुद को मजबूत करने की जरूरत है.’ जब उन्होंने वारसॉ में भीड़ में यूक्रेन के लोगों का जिक्र किया तो तालियां बजने लगीं.
बाइडेन ने कहा, ‘अब लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए हो रहे संघर्ष में यूक्रेन और उसके लोग अपने राष्ट्र को बचाने के लिए अग्रिम पंक्ति में हैं. लोगों का प्रतिरोध एक लंबे युद्ध को दिखाता है. ये सभी स्वतंत्र लोगों को एकजुट करता है.’
उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन के लोगों के लिए मेरा एक संदेश है, जिसे मैंने आज यूक्रेन के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री को दिया. ये मैसेज ये है कि हम आपके साथ खड़े हैं.’ बाइडेन ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले से ‘लोकतंत्र का गला घोंट दिया’. उन्होंने कहा कि युद्ध को सही ठहराने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार झूठ बोल रहे हैं.