बाइडेन ने गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए $ 100 मिलियन देने का किया एलान
तेल अवीव:
इजरायल-हमास के बीच पिछले 12 दिनों से चल रही जंग में 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि लाखों घायल हैं। इजरायल ने जहां हमास के कई इलाकों को नेस्तनाबूत कर दिया है तो वहीं हमास भी नरसंहार पर उतारू है। मंगलवार को गाजा के अस्पताल पर हमले में 500 लोगों की जान चली गई। इसके एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए $ 100 मिलियन देने की घोषणा की है। बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा- “मैंने गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 832 करोड़ रुपये) देने की घोषणा की है। यह पैसा 10 लाख से ज्यादा विस्थापित और संघर्ष प्रभावित फिलिस्तीनियों का समर्थन करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास इसके लिए मैकेनिज्म होगा, ताकि यह सहायता हमास या आतंकवादी समूह नहीं बल्कि जरूरतमंदों तक पहुंच सके।”
बता दें कि बाइडेन इजरायल पहुंच गए हैं। उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर गाजा के अस्पताल के हमले में हमास का हाथ बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मदद का ऐलान करने के बाद दो ट्वीट और किए। इसमें उन्होंने हमास पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने लिखा- मैं स्वयं को स्पष्ट कर दूं, फिलिस्तीनियों का विशाल बहुमत हमास नहीं है और हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। मुझे इजरायली लोगों के साहस, प्रतिबद्धता और बहादुरी का सम्मान करने के लिए इजरायल में होने पर गर्व है। पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिकी आपके साथ शोक मना रहे हैं।