सम्राट अशोक जैसा प्रजा-पालक शासक चाहते थे डॉ0 अंबेडकर भारत के लिए: भवन नाथ पासवान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित रवीन्द्रालय सभागार मे डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच का 9वाॅ स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ । समारोह का प्रारंभ तथागत बुद्ध एवं बोधिसत्व बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप जलाकर किया गया । समारोह की शुरुआत बुद्ध वंदना एवं त्रि-शरण एवं पंचशील से हुई । संगठन के संरक्षक पूर्व आई.ए.एस श्री राम बहादुर ने समारोह का उद्घाटन किया ।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान ने कहा कि 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा संविधान को अंगीकृत किए जाने के बाद बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर अस्वस्थ हो गए थे उनका सपना था कि 10 साल बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा एवं बेहतरीन लोकतंत्र हो जाएगा, लेकिन शीघ्र ही उन्हें निराशा हुई और 18 मार्च, 1956 को आगरा के लाल किला मैदान में कहा कि देश के पढ़े लिखे लोगों ने मुझे धोखा दिया । डॉ0 अम्बेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए ही 12 दिसंबर, 2012 को डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच की स्थापना की गयी डॉ0 अम्बेडकर के सपनों के भारत में सभी के लिए समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय की व्यवस्था है ।
डॉ0 अंबेडकर भारत के लिए सम्राट अशोक जैसा प्रजा-पालक शासक चाहते थे हम समस्त बुद्ध अंबेडकरवादियों से अपील करते हैं कि सभी आपस में विचार और मंच साझा करें और डॉ0 अंबेडकर के सपनों का भारत बनाएं । पिछले वर्ष हमने निर्णय लिया था कि हम 2022 में जब मंच का 11 वां स्थापना दिवस मनाए तब मंच के सदस्यों की संख्या एक करोड़ को पार कर जाए । हमारे सभी सहयोगी साथी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील हैं देश के 25 से ज्यादा प्रांतों में मंच की इकाइयां स्थापित हो चुकी है।
समारोह का संचालन मंच/संगठन के राष्ट्रीय महासचिव इं0 एस0पी0 सिंह ने किया। समारोह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओ पी गौतम. राधेश्याम राम, दक्षिण भारत के प्रभारी कर्णम किशन सहित, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आशाराम सरोज ,दिल्ली प्रदेश के संयोजक डॉ आर बी सरोज, उत्तराखंड के प्रभारी फतेह बहादुर सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रभारी राम सिंह, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पासवान, बलिराम पासवान, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्री चंद सरोज, राजस्थान प्रदेश संयोजक घनश्याम वर्मा, पश्चिम बंगाल प्रभारी श्रीमती संजू चैधरी, बिहार संयोजक संदीप पासवान, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह गिल, रमेश पासवान, मध्य प्रदेश प्रभारी बीके भारती, गुजरात चंद्रभान कुशवाहा, एसआर निर्भावने, मुरलीधर राम, महाराष्ट्र मिठाई लाल सरोज, उड़ीसा गुरदीप प्रसाद निराला, छात्र एवं किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रवेश कुमार, अधिवक्ता मोर्चा के संयोजक भास्कर पासवान, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती अंगूरी धारिया, विश्वराजनी बौद्ध, प्रदेश महासचिव मोहम्मद हनीफ खान, प्रदेश उपाध्यक्ष रामआसरे पटेल, यशपाल सिंह दोहरे, प्रदेश संगठन सचिव शैलेश धानुक, प्रदेश सह संयोजक डॉ0 जयप्रकाश, रामविरज रावत, जयराम सुमन, सुभाष चंद, सोहनलाल रावत, जयकरन, हरीष चंद्र्रा शिव बालक, डाॅ0 आयोध्या प्रसाद, वीरेन्द्र हाॅडा, ज्ञानेन्द्र कुमार, सुभाष पासी, मंडल अध्यक्ष राम सजीवन, राजकिशोर, ओम प्रकाश, नरेंद्र वर्मा, श्रीकांत सरोज, एडवोकेट मदन भारती, बलबीर सिंह बौद्ध, ब्रजराज पासी, हरि प्रसाद, वी0पी0 गौतम, भारतवीर, बृज राम कोरी, प्रमोद कुमार, एमडी वर्मा, राजबहादुर मौर्या, आदित्य वर्मा, राकेश चंद्र राणा, श्रवण कुमार, अमरनाथ, डाॅ0 धीरेंद्र माथुर, हकुम सिंह, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव उदय भईया जी आदि।