भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) ने रोका था पंजाब में पीएम मोदी का रास्ता
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के फिरोजपुर जिले के पियारियाना गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकने की जिम्मेदारी भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) के सदस्यों ने ली है.
द ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के विरोध में किसानों के एक समूह ने पियारेना गांव के पास फ्लाईओवर को जाम कर दिया था.
सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने हरे और लाल झंडे लिए हुए थे जो कि बीकेयू क्रांतिकारी के झंडे हैं. बीकेयू (क्रांतिकारी) के महासचिव बलदेव जीरा ने दावा किया है कि किसान नहीं चाहते थे कि प्रधानमंत्री पंजाब में रैली करें.
बता दें कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगना था. गृह मंत्रालय ने कहा, डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि की गई. इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. वहीँ पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्ग परिवर्तन की कोई जानकारी नहीं थी.