पंजाब पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा से पंजाब में प्रवेश कर गई। पंजाब पहुँचते ही राहुल गाँधी ने लोगों को चौंकाया और अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने पहुँच गए. मीडिया को जो राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम जारी किया गया था उसमें कहीं जिक्र नहीं था कि राहुल गांधी श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने जाएंगे। उन्होंने केसरिया रंग की पगड़ी पहनी हुई थी और वहां जाकर उन्होंने मत्था टेका और रूहानी कीर्तन सुना। श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य द्वार पर वह बाहर से ही नतमस्तक हुए। इसे कांग्रेसी शुभ शगुन के तौर पर मान रहे हैं।
श्री स्वर्ण मंदिर परिसर में राहुल गांधी के साथ कोई भी हथियारबंद सुरक्षाकर्मी नहीं था। राज्य पुलिस को भी बाद में उनके इस आकस्मिक कार्यक्रम का पता चला। यह खबर चंद मिनटों में समूचे पंजाब में फैल गई कि राहुल गांधी सूबे में बाकायदा भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले अमृतसर में श्री स्वर्ण मंदिर साहिब गए हैं। खबर फैलते ही श्री स्वर्ण मंदिर परिसर और बाहर गलियारे में भारी तादाद में लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। राहुल गांधी ने हाथ जोड़कर सबको ‘सत् श्री अकाल’ किया।
जानकारी के मुताबिक श्री स्वर्ण मंदिर साहिब के बाद उनका कार्यक्रम श्री दुर्गियाना मंदिर और शहीद स्मारक जलियांवाला बाग जाने का था लेकिन उसे उन्होंने मुअत्तल कर दिया। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक बगैर तय कार्यक्रम के वह अमृतसर पहुंचे थे और वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, इसलिए सुरक्षा कारणों की वजह से वह श्री स्वर्ण मंदिर साहिब से ही वापस लौट आए। उनकी भारत जोड़ो पंजाब यात्रा अब विधिवत रूप से 11 जनवरी को शुरू होगी।