मोज़े उतारते हुए बेन फोक्स हुए घायल, तीन महीने के लिए हुए क्रिकेट से दूर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेन फॉक्स अनोखे तरीके से चोटिल होकर तीन महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं.
बेन फोक्स ने हाल ही में उपमहाद्वीप में खेले गये टेस्ट मैचों के दौरान जबरदस्त विकेटकीपिंग की थी और अपने देश में पहला टेस्ट खेलने को तैयार थे, इसी की तैयारी के लिये वह घरेलू क्रिकेट में सरे की ओर से मिडलसेक्स की टीम के खिलाफ ओवल के मैदान पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे।
इस दौरान जब वह ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो अपने मोजे उतारते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गये और 3 महीने के लिये मैदान से दूर हो गये। बेन फोक्स से पहले जोफ्रा आर्चर फिश टैंक साफ करते हुए अपनी कोहनी चोटिल करा बैठे थे जिसके चलते वह अब तक दो बार सर्जरी से गुजर चुके हैं और अभी उनकी रिकवरी में भी एक महीने का समय लग सकता है।
ईसीबी ने फोक्स को लेकर बयान जारी किया और कहा,’फोक्स पर अब बेहद करीबी से नजर रखी जा रही है और सरे की मेडिकल टीम के साथ उनके रिहैबिलिटेशन पर काम किया जा रहा है। हालांकि इस बीच उम्मीद है कि वह 3 महीनों तक किसी भी तरह से एक्शन में नजर नहीं आयेंगे।’
गौरतलब है कि बेन फोक्स के बाहर होने के बाद ईसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में सैम बिलिंग्स और हसीब हामिद को टीम से जोड़ने का काम किया है। जहां पर सैम बिलिंग्स अब तक एक बार भी टेस्ट प्रारूप में खेलते हुए नजर नहीं आये हैं तो वहीं हामिद साल 2016 में भारत दौरे पर गई इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे और 3 मैचों में 219 रन बनाने का काम किया था, जिसमें 82 उनका सर्वाधिक स्कोर था। काउंटी क्रिकेट में हामिद शानदार फॉर्म में हैं और 52.66 की औसत से अब तक 474 रन बना चुके हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम कई नये चेहरों के साथ कीवी टीम का सामना करने उतरेगी हालांकि जो रूट कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे।
इंग्लैंड की टीम: जो रूट, जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, सैम बिलिंग्स, हसीब हामिद, डॉन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, डॉम सिब्ले, ऑली स्टोन, मार्क वुड।