अमरीका की वजह से अफ़ग़ानी जनता को देखने पड़ रहे हैं यह दिन: ईरान
टीम इंस्टेंटख़बर
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों में लगातार हस्तक्षेप के कारण अफ़ग़ानी जनता को यह दिन देखने पड़ रहे हैं. इब्राहीम रईसी ने यह बात आस्ट्रिया के चांस्लर के साथ टेलिफोन वार्ता में मंगलवार को कही।
ईरान के राष्ट्रपति ने इस टेलिफोन वार्ता में हालिया दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले परिवर्तनों की ओर संकेत करते हुए कहा कि यदि हम अफ़ग़ानिस्तान के इतिहास पर नज़र डालें तो पता चलता है कि जबसे अमरीकियों ने इस देश में आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना शुरू किया है तबसे अफ़ग़ानिस्तान की जनता अच्छे दिन देखने को तरस गई है।
सैयद इब्राहीम रईसी का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न गुटों और धड़ों को इस देश से अमरीकी सैनिकों की वापसी को एक महत्वपूर्ण मोड़ समझना चाहिए। ईरानी राष्ट्रपति का कहना था कि इन गुटों और धड़ों को एकसाथ बैठकर वार्ता करके अफ़ग़ानिस्तान के लिए एक एसी सरकार के गठन की कोशिश करनी चाहिए जो इस देश की पूरी जनता के लिए स्वीकार्य हो। उन्होंने यह भी कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान आगे भी प्रयास करता रहेगा।
आस्ट्रिया के चांस्लर से राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि ईरान और आस्ट्रिया के बीच पांच शताब्दियों के एतिहासिक संबन्ध दोनो ही देशों के लिए मूल्यवान पूंजी हैं।
इस टेलिफोनी वार्ता में आस्ट्रिया के चांसलर ने ईरान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई। उन्होंने आशा जताई कि ईरान की नई सरकार आर्थिक क्षेत्र में अधिक ध्यान केन्द्रित करेगी।