BCCI का फैसला: UAE में होगा टी-20 विश्व कप का आयोजन, ओमान में भी होंगे मैच
नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन स्थल पर चल रहा सस्पेंस आज समाप्त हो गया है. बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप को भारत की बजाय यूएई में कराने का फैसला लिया है. बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने बताया कि वो जल्द ही आईसीसी को इसकी जानकारी देने वाले हैं. हालांकि अभी तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
आईसीसी ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई को यह फैसला करने और उसे सूचित करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए क्या भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है.
आईपीएल-14 के दूसरे चरण के मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में होने है. माना जा रहा है कि आईपीएल खत्म होने के बाद 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन होगा. वैसे, टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बारे में अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई में अबु धाबी, शारजाह और दुबई टी 20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे. वहीं, रांउड 1 के मुकाबले ओमान में कराए जाएंगे.
राउंड 1 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो) सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी. इस राउंड में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी खेलेंगे. जिसमें से चार टीमें टॉप आठ रैंकिंग वाली टी20 इंटरनेशनल टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी.
वहीं, सुपर-12 में कुल 30 मैच होंगे, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी. यहां पर 12 टीमें दो ग्रुप में बंटी हुई होंगी. इनके मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे.