बिग बैश के इस प्रयोग को आईपीएल में आज़माएगी BCCI
स्पोर्ट्स डेस्क
बीसीसीआई आईपीएल के अगले सीजन में नया प्रयोग करने जा रहा है. आईपीएल-2023 में एक नया नियम लागू करेगा और ये होगा इम्पेक्ट प्लेयर. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में यह प्रयोग किया जा चूका है. कुछ दिन पहले खत्म हुए भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इसे लागू किया गया था.
नियमों के मुताबिक, टॉस के समय टीम का कप्तान प्लेइंग-11 के साथ-साथ चार सब्सटिट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी बताएगा. इन चार में से टीम एक सब्सटिट्यूट का इस्तेमाल कर सकती है. ये खिलाड़ी प्लेइंग-11 में से किसी भी खिलाड़ी को दोनों पारियों के 14वें ओवर के खत्म होने से पहले किसी भी समय रिप्लेस कर सकता है. ये खिलाड़ी कोटे के अपने पूरे ओवर भी फेंक सकता है.
इस नियम की भी कुछ शर्ते हैं. इसे पूरे मैच में लागू किया जा सकता है और दोनों टीमें इसका फायदा उठा सकती हैं. लेकिन अगर मैच किसी कारणवश 10 ओवर प्रति पारी या इससे कम का होगा तो ये नियम लागू नहीं होगा. मैच के दौरान ये खिलाड़ी कोई भी रोल अदा कर सकता है. इस खिलाडी को इम्पैक्ट प्लेयर का नाम दिया गया है. इस नियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया था. दिल्ली के ऑल राउंडर ऋतिक शौकिन पहले इम्पेक्ट प्लेयर बने थे.