पुरुषों के बराबर महिलाओं को भी मैच फीस देगा BCCI
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय बोर्ड ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए फैसला किया है कि वह अपनी महिला खिलाड़ियों को भी उतनी ही मैच फीस देगी जितनी उसके पुरुष खिलाड़ियों को मिलती है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए इस बात का ऐलान किया. भारत हालांकि पहला बोर्ड नहीं है जिसने ये फैसला लिया है. उससे पहले न्यूजीलैंड ये काम कर चुका है. लेकिन देशों में अभी भी महिला और पुरुष खिलाड़ियों की मैच फीस में अंतर है.
बीसीसीआई के ताजा फैसलों के मुताबिक, महिला क्रिकेटरों को अब हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मैच फीस मिलेगी. वहीं एक वनडे मैच के लिए भारतीय महिला खिलाड़ी छह लाख रुपये कमाएंगी. वहीं एक टी20 मैच खेलने के उन्हें अब तीन लाख रुपये मिलेंगे.
लंबे समय से क्रिकेट में इस बात को लेकर गंभीर चर्चा होती आ रही है कि महिला और पुरुष क्रिकेटरों की सैलरी में अंतर क्यों है. इस मामले में कई बोर्ड ने सुलझाने की कोशिश की और कुछ अभी भी कर रहे हैं. सबसे पहले न्यूजीलैंड ने इस अंतर को खत्म करने की कोशिश की. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने तीन महीने पहले ऐलान किया था कि उसकी महिला क्रिकेटरों को भी उतनी ही मैच फीस दी जाएगी जितनी मैच फीस उसके पुरुष क्रिकेटरों को दी जाती है. इसके तहत एक टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों को 10,250 न्यूजीलैंड डॉलर की मैच फीस दी जाएगी. वनडे के लिए ये आंकड़ा चार हजार न्यूजीलैंड डॉलर होगा और टी20 के लिए 2500 न्यूजीलैंड डॉलर.