धोनी के लिए BCCI कर सकता है ‘फेयरवेल मैच’ का आयोजन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MSD) ने 15 अगस्त को अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया। अब तमाम फैंस और दिग्गज क्रिकेटर चाहते हैं कि माही के सम्मान में फेयरवेल मैच (farewell match) का आयोजन किया जाए। इस मामले पर बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने स्वीकारा है कि धोनी के विदाई मैच को लेकर सोचा जा रहा है।
अधिकारी ने कहा, “इस वक्त तो कोई भी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज नहीं होने वाली है, तो शायद आईपीएल के बाद हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है। धोनी ने देश के लिए काफी कुछ किया है और वह सभी सम्मान पाने का अधिकारी हैं। हम हमेशा से चाहते थे कि उनके लिए एक विदाई मैच हो, लेकिन धोनी एकदम से अलग खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा तब कर दी, जब कोई इसके बारे में सोच भी नहीं रहा था।”
उन्होंने आगे कहा, “हम आईपीएल के दौरान उनसे पक्का बात करेंगे। सीरीज या मैच कराने के बारे में उनके विचार जानने के लिए वह जगह बिल्कुल सही रहेगी। उनके लिए एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वो राजी होते हैं या नहीं। उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात होगी।”