BCCI के नए फिटनेस टेस्ट में संजू सैमसन, ईशान किशन समेत 6 स्टार क्रिकेटर हुए फेल
नई दिल्लीः खबर है की भारतीय क्रिकेट के 6 सदस्य यह यो यो टेस्ट पास करने में नाकाम हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी शामिल हैं। सैमसन की फिटनेस इतनी बुरी नहीं है लेकिन वे सबसे फुर्तीले खिलाड़ियों में से शामिल नहीं है।
सैमसन के अलावा एक और युवा का नाम इसमें चौंकाता है और वह हैं मुंबई इंडियंस के तेज विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन। ऐसा लगता है विकेटकीपरों के लिए यह टेस्ट पास करना चुनौती साबित हो रहा है।
इन दो के अलावा बाकी चार नामों में बल्लेबाज नीतिश राणा, लेग स्पिनर राहुल तेवतिया, सीमर सिद्धार्थ कॉल और जयदेव उनादकट शामिल हैं।
ये सभी खिलाड़ी इसी सप्ताह नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में कराए गए 2 किमी. रन टेस्ट को पास करने में विफल रहे। अजीब बात यह है कि ये युवा खिलाड़ी हैं और अब के जमाने के हिसाब से काफी जागरूक हैं। ऐसे में लगता है कि यह टेस्ट अपनी चुनौतियों पर खरा उतरा है।
इस मामले पर जानकारी रखने वाले टॉप के सूत्र ने टीओआई से बात करते हुए कहा, “क्योंकि ये नए तरह का फिटनेस टेस्ट है, तो उनको किसी और तारीख पर इसको पूरा करने का मौका दिया जाएगा, यह टेस्ट कुछ गैप के बाद फिर होगा।
हालांकि अगर ये खिलाड़ी तब भी फेल साबित हुए तो फिर भारत और इंग्लैड के बीच टी20 और वनडे मैचों के लिए उनका चयन संदिग्ध रहेगा।”
दरअसल सैमसन को फिटनेस टेस्ट फेल करने का पुराना रिकॉर्ड भी रखते हैं। उन्होंने 2018 में भी यो-यो टेस्ट फेल किया था। सैमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे पर टी20 सीरीज का हिस्सा थे।
सूत्र ने आगे बताया कि करीब 20 खिलाड़ियों को इस टेस्ट के लिए चयनित किया गया था। ये सभी वो खिलाड़ी थे जिनके नाम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में विचार किया जा रहा है। ये खिलाड़ी विश्व कप टी20 के लिए भी दावेदार हैं।
ये जो नया टेस्ट है इसमें बल्लेबाज, विकेटकीपर और एक स्पिनर को दो किलोमीटर की दूरी 8 मिनट और 30 सेकेंड में पूरी करनी होती है, जबकि तेज गेंदबाज को 8 मिनट और 15 सेकेंड में यह काम करना होता है। अब 6 खिलाड़ी तो फेल हो चुके हैं लेकिन जो पास हुए हैं उन्होंने भी बस किनारे से ही यह टेस्ट क्लियर किया है।
दरअसल इस टेस्ट पर भी कोहली और रवि शास्त्री की मोहर लग चुकी है। अब यह टेस्ट पास करना अनिवार्य हो गया है। यानी अब यो-यो टेस्ट के साथ 2 किलोमीटर का नया टेस्ट भी फिटनेस मानकों के परीक्षण का अनिवार्य हिस्सा होगा।