‘BB 14’ का प्रीमियर 20 सितंबर को!
बिग बॉस टीवी के उन चुनिंदा रिएलिटी शोज में से एक है जिसके हर सीजन को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। मेकर्स ‘बिग बॉस 14’ का काम तेजी से खत्म कर रहे हैं क्योंकि सितंबर 2020 में इस शो को ऑन एयर कर दिया जाएगा।
ताजा मिल रही जानकारी की माने तो 20 सितंबर 2020 को ‘बिग बॉस 14’ (BB 14) का प्रीमियर होने वाला है। दावा किया जा रहा है कि इस दिन सलमान खान (salman khan) एक भव्य समारोह में ‘बिग बॉस 14’ (BB 14) में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को घर में भेजने वाले हैं। अब तक भी मेकर्स ने इस खबर पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद ‘बिग बॉस 14’ के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार ‘बिग बॉस 14’ की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से ‘बिग बॉस 14’ (BB 14) के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर के भीतर ही खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
‘बिग बॉस 14’ (BB 14) में एंट्री लेने से पहले हर एक सदस्य को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा। जिसके बाद इन सदस्यों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में भी रहना होगा। माना जा रहा है कि निया शर्मा, विवियन डिसैना, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, अविनाश मुखर्जी और शिरीन मिर्जा जैसे सितारे इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ बहुत से टीवी सितारों ने ‘बिग बॉस 14’ में काम करने से इनकार भी किया है। इस लिस्ट में मिशेल रहेजा, राजीव सेन और अध्ययन सुमन जैसे सितारों का नाम शामिल है।