बाराबंकी: मस्जिद ध्वस्त करने के प्रकरण की जांच के लिए सरकार ने बनाई कमेटी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के रामसनेहीघाट में एक प्राचीन मस्जिद गिराए जाने के प्रकरण पर शासन स्तर पर जांच कमेटी गठित की गई है. विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ, शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय जांच कमेटी बनी है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ही दो उप-निदेशक कमेटी के सदस्य हैं. सीएम के निर्देश पर गठित कमेटी 15 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट देगी.
बता दें कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट मस्जिद को तोड़े जाने के विरोध में ाल इंडिया मुस्लिम परसनल बोर्ड, सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड, जमाते इस्लामी हिन्द समेत अल्पसंख्यकों के कई संगठनों के अलावा राजनीतिक पार्टियों व संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है. उपजिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक जांच के साथ मस्जिद के पुर्ननिर्माण की मांग की गई है. अब इसको लेकर जांच कमेटी गठित की गई है.