बाराबंकी को मिली योगी-2 कैबिनेट में जगह, सतीश शर्मा ने बढ़ाया ज़िले का मान
जिला पंचायत से शुरू हुआ राजनीतिक सफर, लगातार दूसरी बार दरियाबाद से बने विधायक
फहीम सिद्दीक़ी
बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले की दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक बने सतीश चंद्र शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य से राजनीतिक सफर की शुरुआत कर मंत्री तक का सफर तय करने में कामयाब हुए है। योगी की पहली सरकार में भले ही मंत्री बनने से सतीश चूक गए हों, लेकिन दूसरी सरकार में मजबूत पकड़़ और चुनाव में शानदार जीत से योगी 0.2 के मंत्रिमंडल मे जगह मिली। बारह साल पहले जिला पंचायत सदस्य से राजनीतिक कैरियर की शुरआत करने वाले सतीश चंद्र शर्मा जहां दो बार डीडीसी बने और दो बार विधायक बनकर मंत्री का ओहदा भी पाने में सफल हुए है।
माना जाता है कि सतीश के राजनीतिक सितारे काफी बुलंद है। उनके सामने मुकाबले में अच्छे-अच्छे दिग्गज भी नहीं टिक सके। वर्ष 2017 में सपा के राज्यमंत्री को शिकस्त देकर चर्चा में आएं सतीश से 2022 के चुनाव में पूर्व मंत्री स्वतंत्र प्रभार सपा के कद्दावर नेता अरविंद सिंह भी मुकाबले में हार गए। दो कद्दावर नेता को पराजित करने वाले भाजपा का ब्राह्मण चेहरा सतीश शर्मा ने योगी के मंत्री के रूप में शपथ ली, तो दरियाबाद में उत्साह चरम पर नजर आया।
हैदरगढ़ विधानसभा के सिद्धौर ब्लाक निवासी सतीश चंद्र शर्मा की शैक्षिक योग्यता एमए व बीएड है। उन्होंने राजनीति में 2010 में कदम रखा। पहला चुनाव उन्होंने डीडीसी का लड़ा। पहले ही चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की और जिला की बड़ी पंचायत का सफर तय कर लिया। दूसरी बार डीडीसी का चुनाव 2015 में लड़े। जिले भर में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर चर्चा में आएं सतीश को उनका प्रदर्शन देखकर 2017 में विधानसभा के चुनाव भाजपा ने टिकट देकर भरोसा जताया। उस वक्त मुकाबला सीधे पांच बार से विधायक और सपा सरकार के कृषि राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह से रहा। लेकिन सतीश ने मेहनत के बल पर भाजपा को जीत दिलाई।
2022 के चुनाव में सपा ने सतीश शर्मा के सामने सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को मैदान में उतारा। पूरे जिले में दरियाबाद की सीट, हॉट सीट के रूप में देखी जाने लगी। यही कारण रहा प्रधानमंत्री की जनसभा भी दरियाबाद में हुई। जिले व अयोध्या दोनों जिले में ब्राह्मण के चेहरे के रूप में सतीश शर्मा भाजपा से जीत दर्ज कर विधायक बनने वाले इकलौते विधायक है। इकाना स्टेडियम में विधायक सतीश चंद्र शर्मा को मंत्री की शपथ के लिए सीएम आवास बुलाए जाते ही, सारे कयासों पर विराम लगा। सतीश चन्द्र शर्मा को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई।