2022 में 161 दिन बंद रहेंगे बैंक
बिजनेस ब्यूरो
एक दिन बाद नया साल शुरू हो जाएगा. आमतौर पर हर किसी को बैंकों से जुड़े काम-काज निपटाने होते हैं तो ऐसे में छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी हो जाता है ताकि उसे हिसाब से ही शेड्यूल तय किया जा सके.
अगले साल के 365 दिनों में 161 दिन बैंकों में काम-काज बंद रहेगा. नए साल के पहले महीने में 16 दिन बैंकों में काम-काज बंद रहेगा.
हालांकि यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक अगले साल 161 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे.