मार्च 2022 तक बैंक ऑफ बड़ौदा 50,000 बी सी टच पॉइंट स्थापित करेगा
BoB के कार्यपालक निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची का लखनऊ आगमन
प्रे रि
बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची जी ने आज लखनऊ अंचल का दौरा किया। लखनऊ अंचल के सभी क्षेत्रीय प्रबन्धको की बैठक में उन्होंने बैंक के भविष्य की योजनाओ पर विस्तृत चर्चा की और प्राथमिकताओ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई|
उन्होने बताया कि बैंक बॉब नाऊ (BOB NOWW) एवं बॉब वर्ल्ड के तहत डिजिटल बैंकिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, साथ ही उन्होने यह भी बताया की बैंक ऑफ बड़ौदा मार्च 2022 तक पचास हजार (50,000) बी सी टच पॉइंट स्थापित करेगा।
इस अवसर पर उन्होने मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, लखनऊ अंचल की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘एच आर एक्सलेन्स’ के प्रथम अंक का विमोचन किया | इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक द्वारा बी सी सखी को हैंड हेल्ड मशीन प्रदान किए गए.
उन्होंने ने बड़ौदा हाउस में बैंक ऑफ बड़ौदा के संस्थापक श्री महाराजा सायाजीराओ गायकवाड की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अंचल प्रमुख एवं संयोजक SLBC बृजेश कुमार सिंह ने कार्यपालक निदेशक को स्वागत करते हुए अंचल के प्रदर्शन पर विस्तृत जानकारी दी.