बांग्लादेश की चौथी हार, दक्षिण अफ्रीका अंतिम चार के करीब
अदनान
टी 20 विश्व कप में लगातार चौथी हार मिलने के बाद बांग्लादेश को शायद अब इस बात का एहसास हो गया होगा कि उन्होंने इतने बड़े मुकाबले से पहले घरेलू मैदानों स्पिनर को मदद देने वाली बनाकर और ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बी टीमों से जीत हासिल कर कितनी बड़ी भूल की थी. बहरहाल दक्षिण अफ्रीका के हाथों आज अपना चौथा लीग मैच हारकर बांग्लादेश पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, वहीँ साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमी फाइनल के और करीब पहुँच गया है.
सुपर 12 के ग्रुप 1 में आज साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश की टीम केवल 84 रन पर आउट हो गई है.
बांग्लादेश के पास अब अपनी साख बचाने का मौका होगा तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने के लिए एक कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी.
अबुधाबी में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका ने अबतक 3 मैच में 2 मैच जीत लिए हैं और शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. दूसरी ओर बांग्लादेश को अपनी तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके कारण इस टीम के पास अबखोने के लिए कुछ नहीं है.
बांग्लादेश की टीम अंतिम 4 से बाहर हो गई है. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जिसके कारण यह टीम और भी कमजोर दिख रही है. बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम ने अबतक 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम हर बार मैच जीतने में सफल रही है.