पहले टेस्ट के दूसरे दिन कुलदीप-सिराज के आगे बांग्लादेश की हालत पतली
स्पोर्ट्स डेस्क
वनडे सीरीज में भारत को हारने वाली बांग्लादेशी टीम की टेस्ट फॉर्मेट में हालत पतली हो गई. चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश ने खेल के दूसरे दिन अपने 8 विकेट सिर्फ 133 रन पर गिरा दिए.
बता दें बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पहले सिराज की पेस बॉलिंग समझ नहीं आई और उसके बाद कुलदीप यादव की फिरकी के आगे तो उन्होंने सरेंडर कर दिया. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए वहीं सिराज ने भी 3 सफलताएं हासिल की.
बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया. मुश्फिकुर रहीम ने 28 और लिट्टन दास ने 24 रनों की पारी खेली. जाकिर हसन ने 20 रनों की पारी खेली.
बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. नजमुल हसन शांतो पहली ही गेंद पर निपट गए. सिराज की बेहतरीन गेंद पर पंत ने उनका कैच लपका. इसके बाद उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड किया. सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान करने का सिलसिला जारी रखा और उन्होंने लिट्टन दास और जाकिर हसन को आउट कर विरोधी को बैकफुट पर धकेल दिया.
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 90 और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की पारी खेली. अश्विन ने 58 रन बनाए. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 46 रनों की पारी खेली. वहीं कुलदीप यादव ने 40 रन बनाए. अश्विन और कुलदीप यादव की बेहतरीन साझेदारी ने टीम इंडिया को 400 के पार पहुंचाया.
खेल के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा शतक से चूके और दूसरे दिन श्रेयस अय्यर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. पहले दिन अय्यर के दो कैच छूटे थे, दूसरे दिन भी उन्हें जीवनदान मिला लेकिन इसके बावजूद वो शतक से 14 रन दूर रह गए. एबादत हुसैन ने अय्यर को 86 के स्कोर पर बोल्ड किया. हालांकि इसके बाद अश्विन और कुलदीप यादव की जोड़ी ने क्रीज पर खूंटा जमा लिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 200 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक जड़ा. वहीं कुलदीप यादव ने भी 40 रनों की बेश्कीमती पारी खेली. इन दो इनिंग्स की वजह से भारत 400 के पार पहुंचा.