के एल राहुल पर बैन का खतरा
स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम भले ही रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में पहुंच गई है पर आने वाले दिनों में टीम की मुसीबत बढ़ सकती है। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल पर बैन का खतरा मंडराने लगा है। स्लो ओवर रेट की वजह से ऐसा हो सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिये 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में दूसरी बार है जब राहुल पर धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया है। पहली बार उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘केएल राहुल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया जबकि अंतिम एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनके मैच शुल्क का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है। यह इस सत्र में दूसरा अवसर है जबकि टीम ने आईपीएल की आचार संहिता के तहत नियत समय में ओवर पूरे नहीं किये।’
नियमों के अनुसार इस सीजन में अगर तीसरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स स्लो ओवर रेट की गलती करती है तो कप्तान केएल राहुल को एक मैच का बैन झेलना पड़ सकता है। साथ ही 30 लाख के आर्थिक दंड का भी सामना करना पड़ सकता है।
आईपीएल में सभी टीमों ने अपने आधे या इससे ज्यादा लीग मैच खेल लिए हैं। ऐसे में अब चूकी टूर्नामेंट रोमांचक चरण में जा रहा है, ऐसे में केएल राहुल को किसी भी मौके पर खोना लखनऊ के लिए भारी साबिह हो सकता है। बता दें कि लखनऊ ने राहुल के शतक के दम पर पिछले मैच में मुंबई को 36 रन से हराया।