बजाज-ट्रायम्फ ने भारत में लांच की पहली बाइक Speed 400, एक्स-शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये
बजाज-ट्रायम्फ की जोड़ी ने इंडियन मार्केट में अपनी पहली बाइक Speed 400 को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने स्पीड 400 के अलावा Scrambler 400 X से पर्दा उठाया था. फिलहाल, केवल स्पीड 400 को ही लॉन्च किया गया है, जबकि स्क्रैंबलर 400 एक्स को बाद में लॉन्च किया जाएगा. नई मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये है. कल ही हीरो मोटोकॉर्प-हार्ले डेविडसन ने भी पहली बाइक Harley Davidson X440 लॉन्च की है.
दो दिन में दुनिया के दो दिग्गज टू-व्हीलर ब्रांड्स ने इंडियन कंपनियों के साथ मिलकर नई मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं. HD X440 तो हार्ले-डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, अब ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ ने बजाज के साथ मिलकर पहली बाइक मार्केट में उतार दी है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 भी कंपनी सबसे सस्ती बाइक में शामिल है. लेटेस्ट बाइक लिक्विड-कूल्ड, 398cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन की पावर के साथ आती है. इसका ब्रांड-न्यू TR सीरीज इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा. स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 X का डिजाइन ट्रायम्फ के पावरफुल मॉडल्स से प्रेरित है. नतीजतन, कस्टमर्स को कम कीमत में प्रीमियम स्टाइल वाली मोटरसाइकिल मिलती हैं.
बजाज और ट्रायम्फ की पहली मोटरसाइकिल दोनों तरफ 17 इंच अलॉय व्हील और MRF स्टील ब्रैस रबर के साथ आती है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कर्वी फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, गोल हेडलाइट, जैसे फीचर्स मिलेंगे.
इंटरनेशनल मार्केट की तरह ये बाइक तीन कलर ऑप्शन दे रही है, जिसमें फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड, स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक कलर शामिल हैं.
अभी बाइक खरीदने वालों को कंपनी ने एक शानदार ऑफर दिया है. शुरुआती 10,000 बुकिंग करने वालों को ये बाइक 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी. ट्रायम्फ की मोटरसाइकिल का मुकाबला हार्ले-डेविडसन X440, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, KTM 390 Duke (Rs 2.97 lakh), BMW G 310 R जैसे बाइक्स से होगा.