बहुजन समाज सामाजिक परिवर्तन की करवट बदलने लगा है : लक्ष्य
हरदोई: लक्ष्य की महिला कमांडर गांव गांव, घर घर जाकर बहुजन समाज के लोगों को जागरूक करने में दिनरात जुटी हुई है और वे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहीं है और कभी कभी वो शोषण को लेकर पुलिस से भी भिड़ंत करती हुई दिखाई दे जाती है जब पुलिस अपना कार्य संवैधानिक रूप से नहीं करती है। जिसके कारण बहुजन समाज के लोगों में विशेषतौर से महिलाओं व युवाओं में लक्ष्य संगठन के प्रति रुझान बढ़ रहा है | उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उनकी अच्छी खासी पकड़ देखी जा सकती है। लक्ष्य संगठन के कार्यों से महिलाओं के साथ साथ समाज के युवा भी अच्छे खासे प्रभावित हो रहे है और तेजी के साथ जुड़ रहे है |
लक्ष्य की महिला कमांडरों की मेहनत समाज में साफ दिखाई देने लगी है बहुजन समाज के लोग अपने व्यक्तिगत समारोह को सामाजिक कार्यक्रमों में परिवर्तित करने लगे है चाहे वो बच्चो का जन्मदिन हो, गृह प्रवेश हो, शादी ब्याह हो या कोई अन्य कार्यक्रम हो | लक्ष्य युथ कमांडर ए के आनंद ने अपनी छोटी बहन की शादी के अवसर पर जिला हरदोई तहसील संडीला के अपने गांव मढ़िया में शादी के समारोह को महापुरुषों का पंडाल ही बना डाला और जिसमें बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के कार्यों को गाथा के रूप में गाया जा रहा था मानो ऐसा लग रहा था जैसे बहुजन समाज के महापुरुष जमीं पर उतर आए है और जो बहुजन समाज को सामाजिक परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा था। समाज में इस प्रकार के हो रहे सकारात्मक बदलाव से लग रहा है कि बहुजन समाज अपने सामाजिक परिवर्तन की ओर, करवट बदल रहा है जोकि बहुजन समाज के लिए अच्छे संकेत है |
समाज में इस नए प्रयोग की लोगों ने जमकर तारीफ की और आसपास के गाँवो में इसकी जोरदार चर्चा हो रही है लगभग दो सौ से ज्यादा लोगों ने लक्ष्य की कमांडरों को अपने गांव आने के लिए निमंत्रण दिया जिसे लक्ष्य की टीम ने सहर्ष स्वीकार किया |