वोट के सही इस्तेमाल से ही बहुजन समाज अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकता है : लक्ष्य
प्रयागराज: भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की प्रयागराज टीम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर शिवकुमारी पाल के नेतृत्व में एक कैडर कैम्प का आयोजन जिला प्रयागराज, पोस्ट कमला नगर गांव बीरापुर में किया गया जिसमें गांव वासियों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |
इस कैडर कैंप में लखनऊ से आई लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल व ममता रवि प्रकाश ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया। यहाँ यह बता दें कि लक्ष्य की महिला कमांडर्स जिला कौशाम्बी व प्रयागराज के दो दिन के दौरे पर थी | उन्होंने इन दो जिलों के बहुजन समाज के बुद्ध जीवियों से सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की और लक्ष्य संगठन की मजबूती के लिए कई टीमों का गठन भी किया |
वोट के सही इस्तेमाल से ही, बहुजन समाज अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकता है, शायद हम लोग वोट की कीमत को अच्छे से नहीं समझ पाएं है इसीलिए हम लोग यानि कि बहुजन समाज के लोग इसका सही इस्तेमाल करने से चूक जाते है तभी तो हम लोग भेदभाव व शोषण के शिकार होते है, हम लोग स्वार्थी नेताओं की चालो के सामने गुमराह हो जाते है उनके प्रलोभन के सामने अपने स्वाभिमान को गिरवी रख देते और फिर शोषण का वही सिलसिला जारी रहता है, कोई भी हमारी आवाज उठाने वाला नहीं दिखाई देता है। यह बात लखनऊ से आईं लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम लोग को वोट का सही इस्तेमाल करना होगा, स्वार्थी नेताओं की चालो से बचना है, गुमराह नहीं होना है, छोटे छोटे लालचों से बचना है और अच्छे लोगों को चुनना है अर्थात् गुलाम प्रवृत्ति के लोगों की बजाये अच्छे नेताओं का चुनाव करना है ताकि ऐसे नेता हमारे अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर सके और हम लोगों को समानता मिल सके, शोषण व भेदभाव से छुटकारा मिल सके तथा हमारे बच्चों को भी विकास के समान अवसर मिल सके और हमारा भविष्य भी उज्ज्वल हो सके ताकि तथागत गौतम बुद्ध का भारत बन सकेगा |
इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर शिवकुमारी पाल, संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, राजकुमारी गौतम, ममता रवि प्रकाश, धनपती पाल, प्रिया गौतम, ओम प्रकाश रावत, ज्ञानेंद्र गौतम, इन्द्रकेश पाल, संतोष यादव, अनिल कुमार, वीरेंद्र सूर्या, सुभम सिंह गौतम, शशिकांत, पंकज राना, हरिश्चंद्र, राम प्यारे पाल, राम कैलाश पाल, सुखम्बर पाल, सीता राम पाल, राजाराम पाल, शिवजी प्रसाद, बहादुर पाल, अयोध्या प्रसाद यादव, जगत पाल यादव, दिनेश पाल, रमाकांत, अशोक कुमार, शैलेन्द्र राजवंशी, व एम एल आर्या ने हिस्सा लिया |