बहराइच: सलारपुर गांव में दीवार ढहने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत
दो अन्य मासूमो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में इलाज जारी
खेल खेलते समय हुआ हादसा, परिजनो समेत गांव में मचा कोहराम
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
थाना रुपईडीहा क्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मणपुर सलारपुर गांव में कच्चे मकान की दीवार ढहने से दो सगे भाईयों समेत तीन बच्चो की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य बच्चों को उपचार जारी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने मौका मुआयना किया। एक ही परिवार में दो सगे भाईयों की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में गुरुवार की दोपहर मुख्तार (8 वर्षीय) पुत्र शमशाद उर्फ कालिया अपने सगे भाई अफतार (4 वर्षीय) व 6 वर्षीय नसरुद्दीन पुत्र नूरजादे तथा दो अन्य बच्चो के साथ एक कच्चे मकान के आस-पास खेल रहे थे। इसी बीच अचानक मकान की कच्ची दीवार ढहने से पांचो बच्चे मलबे मे दब गए। दीवार गिरने और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग बच्चो को बचाने दौड़े। और मलबे को हटाकर किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो सगे भाईयों 8 वर्षीय मुख्तार व 4 वर्षीय अफतार तथा 6 वर्षीय नसरुद्दीन की मौत हो चुकी थी।
वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य बच्चो को उपचार के लिए क्षेत्रीय सीएचसी भेजा गया। गांव में एक साथ तीन बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है। मृतक बच्चो के मां-बाप बिलख-बिलख कर रो पड़े, वही गांव के लोगों की आंखों से भी आंसू गिर रहे हैं। घटना से पूरा गांव गमगीन है। हादसे में घायल दो बच्चों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है जिन्हे चिकित्सको ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। वही, सूचना पाकर चौकी इंचार्ज बाबागंज व रुपईडीहा थाने की पुलिस भी पहुंच गई। दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर नानपारा तहसील के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गये।
ननिहाल आया था नसरूद्दीन
हादसे में दम तोड़ने वाला 6 वर्षीय नसरुद्दीन गदनचक का निवासी बताया जा रहा है, जो अपनी ननिहाल ग्राम सलारपुर आया था। जहां पर दीवार गिरने के कारण नसरुद्दीन की मौत हुई है। इस हादसे मे उसका 2 वर्षीय भाई भी गंभीर रूप से घायल है।