बहराईच: शिक्षामित्रों ने शिक्षण के दौरान काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र के नेतृत्व मे शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विद्यालय में उपस्थित होकर आंदोलन का आगाज किया।
संघ के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द श्री वास्तव व जिला प्रवक्ता अनवरू रहमान खान ने बताया कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की समस्याओं का 3 महीने में समाधान का वायदा किया था लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने 4 साल होने पर भी शिक्षा मित्रों की समस्याओं पर ध्यान नही दिया है इस बीच संघठन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक को ज्ञापन सौंपकर तथा धरना प्रदर्शन के माध्यम से समय समय पर शिक्षामित्रों की मांगों को पूरा करने की मांग कई बार की गई।
उन्होने कहा कि विगत 4 वर्षों में 4 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र आर्थिक तंगी और अवसाद के कारण सरकार के ढुलमुल रवैये से दुखी होकर असामयिक ही अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन सरकार ने शिक्षा मित्रों के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है जिसके विरोध मे आज 5 जुलाई को जिले के सभी शिक्षा मित्रो ने अपने-अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर स्कूल में कार्य किया। उन्होने कहा कि यह आंदोलन शिक्षामित्रों की मांगें पूरी होने तक निरन्तर जारी रहेगा।
काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से दिनेश कुमार सिंह नौशाद, इमरान, सुधा यादव अयोध्या प्रसाद मौर्य कमल कुमार मौर्य, नीतू श्रीवास्तव, शलभ श्रीवास्तव लोकेश मौर्य, विजय कुमार वर्मा, बुद्धि राम, अनिल सिंह, शेष राज तिवारी, रिजवान अली, प्रवीण तिवारी, सतीश यादव, गिरीश जायसवाल, दिनेश चक्रवती, राजेश सोनी, मुजीब अहमद, तृप्ति सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, अर्चना वर्मा, अनिल वर्मा, मनीष प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश, इमरान बिनोद कुमार यादव, अब्दुल कलाम, अनिल उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद मौर्य, जुगुल किशोर, रज्जब अली, अरविन्द यादव, जीत कुमार यादव, आर0के0 पटेल जरवल, पिंटू तिवारी विशेश्वगंज, अवधेश गुप्ता, अमरीक सिंह रिसिया, प्रवीण बाजपेई महसी सहित आदि शिक्षामित्र साथी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।