बहराईच: स्कूल वैन अनियन्त्रित होकर खड्ड में पलटी, बच्चों मे मची चीख-पुकार
ग्रामीणों ने दौड़कर बचाई बच्चो की जान, बड़ी अनहोनी टली
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। जनपद बहराइच खैरीघाट थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन मंगलवार की सुबह अनियन्त्रित होकर खड्ड में पलट गई। हादसे के बाद बच्चो की चीख-पुकार सुनकर दौड़े गांव के लोगों ने जैसे-तैसे बच्चो को बाहर सुरक्षित निकाला। वही स्कूल वैन के खड्ड में पलटने से वैन में पानी भर गया था, यदि समय रहते क्षेत्रीय लोगो द्वारा बच्चो को बाहर न निकाला गया होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वैन मे पानी भरने से कई बच्चे भीग गये, वहीं कुछ बच्चो को हल्की-फुल्की चोटे भी आई है, गनीमत यह रही कि हादसे मे कोई भी छात्र हताहत नहीं हुआ है।
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड पर संचालित एक पब्लिक स्कूल की वैन खैरीघाट थाना क्षेत्र के बच्चों को रोजाना स्कूल लाती और घर वापस ले जाती है। मंगलवार की सुबह स्कूल वैन संख्या-यू.पी.-40, टी-4519 क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उनके घर से लेकर नानपारा स्थित स्कूल जा रही थी। तभी खैरीघाट थाना अंतर्गत ग्राम नकहा के पास वैन के पहंुचते ही स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी के चलते वैन अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे गहरे खड्ड में जा पलटी। वैन के पलटने और वैन के अन्दर पानी भरने से बच्चो मे चीख-पुकार मच गई। बच्चों के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े और आनन-फानन में वैन का शीशा तोड़कर अन्दर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही खैरीघाट थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की चोटे आई है, जबकि बाकी सभी बच्चे सुरक्षित है, कोई हताहत नहीं हुआ है। वही दूसरी ओर स्कूली वैन के खड्ड मे पलटने की खबर मिलते ही बच्चो के अभिभावको में हड़कम्प मच गया। बच्चों के परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहंुचने लगे। घटनास्थल पर बच्चों को सुरक्षित देखकर अभिभावकों की जान मे जान आई। वही कुछ अभिभावको ने स्कूल वैन संचालन में लापरवाही पर स्कूल प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
बिना परमिट जर्जर हालत में सचांलित हो रहे स्कूली वैन
बहराइच। जिले के अधिकांश स्कूलों में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए लगी स्कूल वैन जर्जर हालत मे (आउटडेटेड) हैं। इसके बावजूद बिना परमिट के स्कूल वाहनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। नन्हे-मुन्हों की जान जोखिम में डालकर उन्हें घर से स्कूल और स्कूल से घर लाया-ले जाया जा रहा है। वाहन जर्जर होने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं सुनने को मिलती है। सरकार और शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, स्कूल में लगे जर्जर वाहनों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।