बहराईच: लाखो की ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को पुलिस ने दबोचा, दो जालसाज गिरफ्तार
- नौकरी का झांसा देकर कईयो से ऐंठी लाखो की रकम
- कोतवाली देहात व स्वाॅट की संयुक्त टीम को मिली सफलता
- फर्जी नियुक्ति पत्र, मोहर, लैपटाप व कार बरामद
- संयुक्त टीम को एसपी ने दिया 25 हजार का पुरस्कार
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखो की ठगी करने वाले अन्तरजनपदीय फर्जी कम्पनी गिरोह गिरोह के दो जालसाजो को थाना कोतवाली देहात व स्वाॅट की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। संयुक्त टीम ने ठगो के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, कार, लैपटाप, फर्जी मुहर व रसीद बुक आदि बरामद किये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि देवेन्द्र शुक्ला पुत्र जयकरन नाथ शुक्ल निवासी बाने कुइया थाना बेनीगंज, हरदोई व अवधेश मिश्रा उर्फ दीपू मिश्रा पुत्र गया प्रसाद मिश्रा निवासी सलनामीपुरवा बाबागंज थाना धानेपुर गोण्डा ने माॅ पाटेश्वरी कांस्ट्रक्सन एण्ड सिक्योरिटी सर्विस के नाम से फर्जी कम्पनी खोलकर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड तथा सुपरवाईजर तथा एनआरएचएम बाबू तथा चपरासी की भर्ती के लिये विभिन्न वेन्डरों के माध्यम से प्रत्येक अभ्यर्थी से साढे तीन लाख से पांच लाख तक की रकम ऐठते थे और मोटी रकम एकत्र होने जाने के बाद सभी फरार हो गये।
एसपी श्री मिश्र ने बताया कि ठगी के शिकार जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती के लोगो की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात पुलिस ने केस दर्ज छानबीन शुरू की और फर्जी कम्पनी गिरोह के दो संचालको को धर दबोचा। पुलिस व स्वाॅट की संयुक्त ने जालसाजो के पास से कई फर्जी नियुक्ति पत्र, सफेद रंग की ब्रेजा कार, एक लैपटाप, 4 फर्जी मुहर व एक रसीद बुक समेत अन्य प्रपत्र बरामद किये। वही ठगी के मामले मे आरोपी एक अन्य अभियुक्त अली हुसैन पुत्र सुल्तान निवासी धानेपुर बाजार थाना धानेपुर, गोण्डा की पुलिस तलाश कर रही है।
संयुक्त टीम मे थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान, उ0नि0 अरविन्द कुमार मिश्रा, का0 राम दयाल कनौजिया, का0 नरोत्तमपुरी, का0 चा0 सिराजुद्दीन तथा एसओजी/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 सौरभ सिंह, का0 जितेन्द्र यादव, का0 रवि प्रताप यादव, का0 नितिन अवस्थी, का0 ज्ञान बहादुर सिंह, का0 मो0 अख्तर व का0 प्रदीप गंगवार शामिल रहे। एसपी श्री मिश्र ने संयुक्त टीम को 25 हजार के ईनाम से पुरस्कृत भी किया।