रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नगर के गुलामअलीपुरा व फ्रीगंज को हाॅट स्पाॅट व कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर क्षेत्र में तैनात किये जाने के बाद जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद है वहीं क्षेत्र के सेनटराइज करने वाले पालिका कर्मी व लोगो तक जरूरत का सामान पहंुचाने वाले कार्मिक भी पूरी तन्यमता के साथ डटे हुए है। हाॅट स्पाॅट जोन केे किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत न हो इसके लिये सभी अधिकारियों व कर्मियों के प्रयासो की क्षेत्रीय लोग प्रशंसा कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि नगर के गुलामअलीपुरा अन्तर्गत हनुमानपुरी कालोनी निवासी एक महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद डीएम शम्भु कुमार व पुलिस कप्तान डा0 विपिन कुमार मिश्र ने नगर के गुलामअलीपुरा व उससे लगे फ्रीगंज मोहल्लो को हाॅट स्पाॅट जोन घोषित कर दौरा किया और तैनात अधिकारियों को कोरोना के फैलाव को रोकने, बचाव तथा नियन्त्रण हेतु बैरिकेटिंग व अन्य जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये थे। साथ ही सभी प्रकार की गतिविधियों एवं कार्यवाही की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश सहायक नोडल अधिकारी ई.ओ. नगर पालिका पवन कुमार को दिये थे।

वहीं हाॅट स्पाॅट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रो में रहने वाले बाशिंदो के समक्ष सबसे बड़ी समस्या दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ ही दवाओं व सब्जियो की उपलब्धता की खड़ी हो गई थी। साथ ही क्षेत्र के कोरोना के संक्रमण को लेकर लोगो मंे दहशत का माहौल था। ऐसे में इन क्षेत्रो में ड्यूटी पर लगाये गये पुुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा व सहयोग की भावना के साथ सभी लोगो का सहयोग कर रहे है तथा मानवीय भावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए उन्हें हर जरूरत का सामान दिन-रात मुहैया करा रहे है।


बैरिकेटिंग लगाकर पूरी तरह से सील किये गये गुलामअलीपुरा व फ्रींगज मोहल्ले में प्रशासन द्वारा चिन्हित पालिका कर्मी अनिल कश्यप, अफजाल खान व राजू पूरी जिम्मेदारी के साथ लोगो को सब्जी/फल, दवा व खाद्य सामग्री पहंुचाने का कार्य कर रहे है। इन कर्मियों की निगरानी में इन क्षेत्रो में आने वाले सब्जी/फल व दूध विक्रेता लोगो को सामान विक्रय करते है। वहीं हाॅट स्पाॅट जोन में तैनात किये गये पालिका कर्मी भी इनकी देखरेख में क्षेत्र को विसंक्रमित करने हेतु सेनेटराइजेशन का कार्य कर रहे है। हनुमानपुरी कालोनी में अनिल कश्यप, दरगाह थाने के पीछे अफजाल खान तथा फ्रीगंज मोहल्ले में राजू की मुस्तैदी व लोगो को प्रदान किये जा रहे सहयोग की क्षेत्रीय लोग सराहना भी कर रहे है।